सीरयल नजर में सर्पिका और डायन के बीच बहसबाजी देखने को मिल रही है. दोनों के बीच महादंगल छिड़ चुका है. सास-बहू के बीच गजब का ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. बर्फ बनी वेदिशी को पिघगता हुए देख अंश के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वे पछतावे की आग में जल रहा है. हर हाल में अपनी मां को बचाना चाहता है. दूसरी तरफ, डायन मोहिना के सामने सर्पिका नाम की मुसीबत खड़ी हो गई है.
In serial Nazar, big fight between daayan Mohana and Sarpika. Whereas Ansh is crying to see her mother worst situation. He wants to save life of his mother. But will he succeed or not.