शो 'ये रिशता क्या कहलाता' में होने जा रही है कार्तिक और नायरा की शादी . इस शादी में बहुत कुछ खास होने वाला है. शादी में खुद दुल्हन, नायरा लगाएंगी ठुमके. काला चश्मे में नायरा का डांस सॉन्ग मेरे सइयां सुपरस्टार देखने वाला हैं. नायरा के साथ कार्तिक भी डांस में शामिल हो गए. बारातियों ने भी जमकर डांस किया. कभी खुश तो कभी रो पड़ी नायरा. दरअसल नायरा अपनी मां अक्षरा को याद करके रो पड़ती हैं. शादी का सबसे बड़ा ट्विस्ट तो तब आएगा जब गलत दूल्हा पहुच जाता हैं नायरा के शादी के एडरेस पर.