गुलाबो का रुप धारण कर रमन, इशिता के साथ डांस करना चाहते हैं. शगुन की गोदभराई में दोनों बेबी डॉल के तमिल वर्जन पर डांस करते हैं. डांस करते करते वह इतने मस्त हो जाते हैं कि वह भूल जाते हैं कि वह एक लड़के हैं. उनकी चोरी पकड़ी ही जाने वाली होती है, तब तक दिव्या आकर सब कुछ संभाल लेती हैं.