scorecardresearch
 
Advertisement

'उड़ान' में दिखा गजब ट्विस्ट, सूरज की बाहों में इमली

'उड़ान' में दिखा गजब ट्विस्ट, सूरज की बाहों में इमली

सास बहू और बेटियां के जानें सभी सीरियल के ट्विस्ट. कलर्स के सीरियल 'उड़ान' के सेट पर एक गजब ट्विस्ट देखने को मिला, सूरज की बाहों में इमली लिपट गई. लेकिन इन दोनों के बीच कुछ गलत नहीं है सूरज सिर्फ इमली की मदद कर रहा था. सूरज ने फैसला किया है कि वो इमली के बच्चे को अपना नाम देगा. वहीं सीरियल 'ढाई किलो प्रेम' में दीपिका की खुशी का ढिकाना नहीं है, क्योंकि खिड़की में लटक कर पीयूष उससे मिलने जो आया है. दरअसल दीपिका अपने कमरे में बैठी पीयूष के बारे में सोचते हुए किताब पढ़ रही होती है, तभी खिड़की में पीयूष आ जाता है.

Advertisement
Advertisement