सीरियल शक्ति के सेट पर सौम्या की गुत्थी सुलझने का नाम ही नहीं ले रही. एक तरफ जहां सौम्या करीना और रवीना के प्लान का शिकार हो रही है, वहीं दूसरी तरफ हरमन के लिए वो एक पहेली सी बनती जा रही है. इस सारी सिचुएशन के पीछे हड़क सिंह का हाथ माना जा रहा है.