scorecardresearch
 
Advertisement

अवनि और नायरा हैं अपनी दादियों से परेशान, क्या होगा अगला ट्विस्ट

अवनि और नायरा हैं अपनी दादियों से परेशान, क्या होगा अगला ट्विस्ट

छोटे पर्दे के शोज में कब कौन-सा ट्विस्ट आएग, इसे जानें सास बहू और बेटियां के साथ. ये रिश्ता क्या कहलाता है में जहां कार्तिक और नायरा अपनी रूठी दादी को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं कार्तिक की दीदी कीर्ति ने रियल लाइफ में शानदार डांस फोटोशूट कराने में बिजी हैं. मोहना सिंह का यह अंदाज वाकई हटके है. वहीं नामकरण की दादी जहां अपनी पोती अवनि के खिलाफ साजिश रच रही है, तो उसकी सौतेली मां नीला अवनि को ढूंढने के लिए काली मां के सामने तांडव कर रही है. स्वाभिमान में पार्टी के साथ फैमिली यूनियन हो रहा है. उधर दीया और बाती फेम पूजा शर्मा के बेबी शॉवर में टीवी के कई सितारे जुटे हैं.

Advertisement
Advertisement