सीरियल लाडो 2 में एक नया मोड़ आया है. शौर्य और अनुष्का वैसे तो किसी दूसरे मकसद से ड्राइव पे निकले थे मगर वो किसी और की साजिश का शिकार होते नजर आ रहे हैं. मास्टरमाइंड शगुन और मामा जी के बिछाए जाल में दोनों फंस चुके हैं. ब्रेक फेल होने से जीप का एकेसीडेंस हो गया और दोनों घायल हो गए.