सीरियल शक्ति में एक गंभीर सीक्वेंस की शूटिंग चल रही है लेकिन उसे करते वक्त भी सौम्या यानी रुबीना दिलैक मस्ती के मूड में हैं. दरअसल रावी और शनो ने सौम्या को धक्का दे दिया है और वो रेलिंग से लटक जाती हैं. लेकिन इस सीक्वेंस की शूटिंग को दौरान सौम्या और चिंटू ने काफी मस्ती की.