सीरियल शक्ति में सौम्या एक बार फिर तराना बन गई है और किन्नरों की बस्ती में लौट गई है. दरअसल हरमन ने उसके वजूद को अपनाने से मना कर दिया था इसलिए नाराज होकर वो किन्नरों की बस्ती में चली जाती है. हरमन उसे वहां मनाने भी आता है लेकिन वो मानती नहीं.