सीरियल शक्ति में हरमन का बर्थडे सेलिब्रेशन हो रहा है. घर में शानदार पार्टी रखी गई है. इस दिन सौम्या बहुत खुश है और वो जमकर डांस कर रही हैं. व्हाइट और गोल्डन लहंगे में सौम्या बहुत सुंदर लग रही हैं. सौम्या अकेले नहीं डांस कर रही, उनके साथ उनकी बहन और देवरानी सुरभि भी डांस कर रही हैं.