scorecardresearch
 
Advertisement

हरमन की बेवफाई से नाराज हुईं सौम्या, ले रही हैं किन्नर बनने की ट्रेनिंग

हरमन की बेवफाई से नाराज हुईं सौम्या, ले रही हैं किन्नर बनने की ट्रेनिंग

सीरियल 'शक्ति' में सौम्या, तराना बन गई हैं. दरअसल वो हरमन की बेवफाई से नाराज होकर किन्नरों की बस्ती में आकर रहने लगी हैं. वो किन्नर बनने की ट्रेनिंग भी ले रही हैं. वो दूसरे किन्नरों से ढोल बजाना भी सीख रही हैं. नानी उन्हें समझा भी रही हैं कि घर वापस चली जाओ लेकिन सौम्या, हरमन की बेवफाई भुलाने को तैयार नहीं हैं. हालांकि सौम्या को हरमन की याद भी आ रही है और वो फूट-फूट कर रोने भी लगती हैं.

Advertisement
Advertisement