शक्ति- अस्तित्व के एहसास की में सौम्या के दिल को हरमन की वजह से लगी है ठेस. उसके सपने चूर-चूर हो गए. सौम्या को लगता था कि उसके बर्थडे के मौके पर हरमन सारी दुनिया के सामने उसकी असलियत बताते हुए अपने प्यार का इजहार करेगा. यानी हरमन ने सौम्या को उसके वजूद के साथ स्वीकारने से इनकार कर दिया है.