सीरियल 'दीया और बाती हम' एक बार फिर से छोटे पर्दे पर लौट रहा है. शो की कहानी इस बार संध्या और सूरज की बेटी कनक पर आधारित होगी. शो में भाभो और पोती के संबंध पर बेस्ड हैं. पिता सूरज की तरह बेटी कनक भी शो में जलेबी बनाते दिखाई देंगी. कनक का रोल निभाएगी रिया शर्मा.