जी टीवी के शो जमाई राजा में इन दिनों चल रहे ट्रैक के अनुसार रौशनी अपने पति सिड की शादी मिशा से कराने करवाने जा रही हैं. लेकिन इस शो को सेट पर तो दूसरी ही खिचड़ी पक रही है. हाल ही में सिड-रोशनी का बेहद रोमांटिक सीक्वेंस शूट किया गया. लेकिन क्यों?