जीटीवी के सीरियल गुड्डन तुमसे न हो पाएगा में एक बार फिर गुड्डन मुसीबत में हैं. दरअसल, दिवाली के दिन सिद्धी छत से गिर गईं और वे घायल हो गईं. घर के सभी सदस्य इसके लिए गुड्डन को जिम्मेदार मान रहे हैं, क्योंकि गुड्डन ही आखिरी बार उनके साथ थीं.
In zee tv serial Guddan Tumse Na Ho Payega, Guddan is facing allegations of all family members. Siddhi fell from the roof and family members are thinking that Guddan is responsible for all this.