सीरियल सिलसिला- बदलते रिश्तों का में नंदिनी और कुणाल लिफ्ट में फंस गए हैं. नंदिनी को अंधेरे से डर लगता है इसलिए वो घबराई हुई हैं. कुणाल उन्हें सहारा दे रहे हैं. हो सकता है दोनों के नए रिश्ते की शुरुआत यहीं से हो जाए.