scorecardresearch
 
Advertisement

नवरात्रि के मौके पर टीवी की बहू-बेटियों का धमाकेदार डांस

नवरात्रि के मौके पर टीवी की बहू-बेटियों का धमाकेदार डांस

देशभर में नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दौरान टीवी के सितारे भी मां दुर्गा की आराधना में लगे हुए हैं. सभी झूम रहे हैं, नाच रहे हैं, गा रहे हैं और मां की पूजा कर रहे हैं. टीवी की बहुएं ट्रेडिशनल लुक में एक साथ डांस करती नजर आ रही हैं. इंडियन टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह भी इस दौरान शामिल थीं. उनकी है अनुकंपा है कि मां दुर्गा उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें.

All tv stars are celebrating Durga Pooja. On this occasion tv actress Deepika Singh was also present. She had choosen traditional outfit. Everyone danced, sung songs and had fun.

Advertisement
Advertisement