बेटी फाउंडेशन के 11 साल होने पर टीवी सिलेब्स ने रैंप वॉक किया. इसमें सब अलग अवतार में नजर आए. डॉ मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर ने कृष्ण बन रैंप वॉक किया. सिंगर आदित्य नारायण भी रैंप पर अपने जलवे बिखेरते नजर आए. चंद्रनंदिनी की नंदिनी यानी श्वेता बासु प्रसाद, करण पटेल की पत्नी अंकिता भार्गव, रागिनी खन्ना, करिश्मा तन्ना, करण ग्रोवर, मानसी श्रीवास्तव जैसे सितारे नजर आए.