पूरे टीवीपुर में सूरज सा शांत और सीधा सादा चिराग कोई नहीं है. लेकिन सोचिए अगर सीधे सादे सूरज झन्नाटेदार तांडव करते नजर आए तो क्या होगा. शॉक लगेगा ना, जी हां सूरज कर रहे हैं तांडव और उनका साथ दे रहे हैं वीरा के वीरजी