कभी मिस यूनिवर्स और फिल्मों पर्दे पर दिखाई देने वाली सुष्मिता अब छोटे पर्दे पर भी दिखाई देंगी. विश्व सुंदरी सुष्मिता छोटे पर्दे पर कॉमेडी के ठहाके लगाएंगी. 'सब टीवी' पर आने वाले नए रिएलिटी शो 'कॉमेडी सुपर स्टार' में सुष्मिता बतौर जज छोटे पर्दे के आंगन में दिखाई देंगी.