scorecardresearch
 
Advertisement

नवाबों के शहर में मेघना-कुणाल, देखें कैसे की मस्ती

नवाबों के शहर में मेघना-कुणाल, देखें कैसे की मस्ती

ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस बार नायरा ससुराल में अपनी पहली तीज मनाएगी. बेशक इसकी तैयारी पूरे जोर पर है. जहां नायरा सोलह श्रृंगार किए दिख रही हैं वहीं कार्तिक को रोमांस सूझ रहा है. इश्कबाज में आया है रूद्र का बर्थडे और इसे सेलिब्रेट करने के लिए शिवाय के साथ अनिका भी केक ले आई है. अब झगड़ा इस बात का है कि पहले किसका लाया केक कटेगा. यहां से हुई लड़ाई के बाद ओबराय महल में हो रही है केक वाली होली. नामकरण में अवनि के बर्थडे पर खन्ना हाउस में शानदार मनाया जा रहा है. इस मौके पर पूरा परिवार अंताक्षरी खेल रहा है. और गानों ही गानों में नील ने अपने दिल का हाल बयां कर दिया है. स्वाभिमान के चौहान परिवार में तीज की तैयारियां हो रही हैं. मेघना और नैना की ससुराल में पहली तीज की मेहंदी लगा रही हैं. लेकिन नैना की मेहंदी के साथ एक ट्विस्ट जुड़ा है. साथ ही देखें कि कैसे साहिल और संगीता नवाबों के शहर लखनऊ का सैर सपाटा करने में लगे हैं.

Advertisement
Advertisement