सीरियल स्वाभिमा में नैना और मेघना हरियाली तीज की तैयारी कर रही हैं. उन्होंने बहुत अच्छे से अपने घर को सजाया है. करण भी ठीक होने के बाद अब ऑफिस जाने को तैयार है. जब वो अपने पापा का पैर छूने आता है, तब उसके पापा अपने पैर पीछे कर लेते हैं. इस पर बड़ी बहस घर में छिड़ जाती है.