सीरियल स्वाभिमान में तीज का त्योहार मनाया जा रहा है. मेघना और नैना दोनों 21 मटके अपने सिर पर रख डांस कर रही हैं. मेघना जहां अपने पति कुणाल के लिए ये व्रत कर रही हैं, वहीं नैना ने करण को पाने के लिए ये व्रत रखा है. पर्दे पर तो दोनों का डांस देखकर आप खुश होंगे लेकिन शूटिंग के वक्त मेघना और नैना को बहुत परेशानियां झेलनी पड़ी. मटकों का वजन बहुत था, जिससे दोनों को शूट करने में बहुत मुश्किल आ रही थी.