सीरियल स्वाभिमान में नैना आग में फंस गई है. दरअसल स्वाभिमान और दिल से दिल तक का महासंगम चल रहा है. नैना और टेनी का फोन एक-दूसरे से बदल जाता है. टेनी एक होटल में फोन देने के लिए नैना को बुलाती हैं. तभी वहां आग लग जाती है. नैना एक बच्ची को बचाने के चक्कर में वहां फंस जाती हैं. करण भी उसी समय वहां से गुजरता है और आग लगा देख नैना को बचाने आ जाता है. हालांकि करण को पता नहीं है कि नैना ही आग में फंसी हैं.