स्वाभिमान के चौहान परिवार में तीज की तैयारियां हो रही हैं. मेघना और नैना की ससुराल में ये पहली तीज है तो दोनों बहनें खूब सुंदर सजना के नाम की मेहंदी लगा रही हैं. लेकिन नैना का मन मेहंदी में ज्यादा लग नहीं रहा है. वह तो अपने पति करण का इंतजार कर रही है. लेकिन वो फोन करे भी तो कैसे क्योंकि हाथ में पिया के नाम की मेहंदी जो लगी है. ऐसे में जीजू कुणाल उसकी मदद कर रहे हैं. वाकई जीजू हों तो ऐसे जो साली के मन की बात पढ़ लें!