साथ निभाना साथिया में हो रही है बर्थडे पार्टी साथ ही बहूरानी लगा रही है अपनी सासु मां पर आरोप. सीरियल नामकरण में नील और अवनि की नोक झोंक चल रही है. नील की शर्ट पहन कर अवनि आज काफी क्यूट लग रही है लेकिन नील की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है और फिर दोनों के बीच में शुरू हो जाता है प्यार. ससुराल सिमर का में अंजलि के पति विक्रम ने कर ली है दूसरी शादी. अंजलि का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं विक्रम भी इस शादी से खुश नहीं है. लेकिन तभी शादी रोकने आई अंजलि का एक्सीडेंट हो जाता है. साथ ही देखिए टीवी की सारी रॉकिग शॉकिंग खबरे. नैना को वापस घर लाने के लिए सारे हथकंडे अपना रहा है करण. लेकिन नैना की नाराजगी इतनी आसानी से जाने नहीं वाली है. करण को थोड़े और पापड़ बेलने पड़गें.