scorecardresearch
 
Advertisement

रूठी नैना को मना रहे हैं करण

रूठी नैना को मना रहे हैं करण

साथ निभाना साथिया में हो रही है बर्थडे पार्टी साथ ही बहूरानी लगा रही है अपनी सासु मां पर आरोप. सीरियल नामकरण में नील और अवनि की नोक झोंक चल रही है. नील की शर्ट पहन कर अवनि आज काफी क्यूट लग रही है लेकिन नील की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है और फिर दोनों के बीच में शुरू हो जाता है प्यार. ससुराल सिमर का में अंजलि के पति विक्रम ने कर ली है दूसरी शादी. अंजलि का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं विक्रम भी इस शादी से खुश नहीं है. लेकिन तभी शादी रोकने आई अंजलि का एक्सीडेंट हो जाता है. साथ ही देखिए टीवी की सारी रॉकिग शॉकिंग खबरे. नैना को वापस घर लाने के लिए सारे हथकंडे अपना रहा है करण. लेकिन नैना की नाराजगी इतनी आसानी से जाने नहीं वाली है. करण को थोड़े और पापड़ बेलने पड़गें.

Advertisement
Advertisement