सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम गोवा पहुंच गई है. लेकिन जेठालाल औकर दया गोकुलधाम में ही है. तप्पू सेना गोवा में मस्ती कर रही है. समंदर किनारे सभी बहुत मस्ती कर रहे हैं. वहां इंस्पेक्टर भी पहुंचे हैं, जिससे लगता है कि वहां कुछ स्यापा जरूर होने वाला है.