scorecardresearch
 
Advertisement

टेलीविजन स्टार्स ने धूमधाम से मनाई हनुमान जयंती

टेलीविजन स्टार्स ने धूमधाम से मनाई हनुमान जयंती

हनुमान जयंती के अवसर पर टेलीविजन स्टार्स ने पूरी आस्था के साथ भगवान हनुमान की पूजा की. इस मौके पर सेलिब्रिटीज ने हनुमान जी की मूर्ति को फूलों से सजाया और तिलक लगाकर उनकी आरती की. इस सूची में ये रिश्ते हैं प्यार के के कुणाल, गुड्डन सीरियल के अक्षत, उड़ान के समीर सहित कई अन्य कलाकारों ने भगवान हनुमान से बल और सफलता का आशीर्वाद मांगा.

Television stars celebrated Hanuman Jayanti with full faith. On the occasion of Hanuman Jayanti all the television stars of different serials worshipped the idol of Lord Hanuman and prayed for the well being of all. Kunal of serial Ye Rishte hain pyar ke, Akshat of serial Guddan, Sameer of Udan and many other television stars prayed for strength and success in their career.

Advertisement
Advertisement