टेलीचक्कर के 13 साल पूरे होने पर पार्टी रखी गई थी. इस पार्टी में टीवी सितारों का मेला लग गया. हेली शाह, अर्जुन बिजलानी, नीलू वाघेला अपने रीयल पति के साथ, विवियन दसेना, हर्षद चोपड़ा, एरिका फर्नांडिस पार्टी में पहुंचे. सभी ने पार्टी में बहुत मस्ती और डांस की. सबने अपने-अपने तरीके से टेलीचक्कर को विश किया.