scorecardresearch
 
Advertisement

तुझसे है राब्ता में सौतनों की लड़ाई, कल्याणी और मल्हार की ड्रामेबाजी

तुझसे है राब्ता में सौतनों की लड़ाई, कल्याणी और मल्हार की ड्रामेबाजी

एक तरफ रिश्तों के बिछड़ने का गम तो दूसरी तरफ सौतनों का टशन. एक तरफ मल्हार अथर्व की टक्कर, तो दूसरी तरफ ड्रामे से भरा मल्हार और कल्याणी का जीवन. जी टीवी के सीरियल तुझसे है राब्ता में शुरू हो गए हैं मल्हारा और कल्याणी के ड्रामे. कोर्ट ने बच्चे की कस्टडी संपदा और मल्हार को दे दी है. इसीलिए मल्हार और मोक्ष से दूर जाने के डर से कल्याणी कोर्ट परिसर में फूट-फूट कर रो रही है.

Kalyani and Malhar are going through a big drama tussal in Tujhse Hai Raabta. Know Full Updates.

Advertisement
Advertisement