बरसात के मौसम में जहां छोटे पर्दे पर रोमांस परवान चढ़ रहा है वहीं टीवी एक्टर्स की रियल लाइफ में छाई है मस्ती. छोटे पर्दे के सितारों ने किया फैसला इस बरसात के मौसम में मस्ती करने का. टीवी एक्टर आद्विक, हिमांशु, विभु, मयूरेश, प्रकृति, सोनी और प्रज्ञा समेत तमाम कई सेलेब्स मस्ती करने पहुंचे वॉटर पार्क. यहां पर सभी ने वाटर राइड्स और पूल में जमकर की मस्ती. तो आइए इन्ही से जानते हैं कि कैसा रहा इनका एक्सपीरियंस और क्या कुछ रहा खास?