टीवी एक्ट्रेस पूजा गौर ने सास बहू और बेटियां की टीम के साथ स्पेशल डे किया. उन्होंने अपने भाई के लिए मुंबई में शॉपिंग की. पूजा भाई के लिए ब्रेसलेट और अंगूठी खरीद रही हैं. इसके साथ ही वह अपने लिए भी शॉपिंग कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने फोन पर ही मिनी रक्षाबंधन बना डाला.
Tv actress Pooja Gor Special day out with Saas Bahu Aur Betiyaan team. On the occasion of Raksha Bandhan Pooja is shopping for her brother. She is buying bracelet and ring and also shopping for herself.