टीवी एक्ट्रेस संगीता कापुरे धार्मिक विचारों वाली महिला हैं. इसी के साथ वे एक संयमित जीवनशैली बना कर रखती हैं. संगीता कोई भी त्योहार बड़ी धूम धाम से मनाना पसंद करती हैं. कुछ समय पहले ही गणेश चतुर्थी के मौके पर उन्होंने भगवान गणेश की स्थापना की थी. इस मौके पर उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से अपने साथियों को बुलाया था और खूब एंजॉय किया था. अब दशहरा के मौके पर उन्होंने रावण का दहन भी कर दिया है.
Tv actress Sangeeta Kapure celebrated Dussehra in her house. On this occasion she burned Raavan. She is very relegious and she always celebrate festivals with joy.