टीवी आर्टिस्ट जैन इमाम और नीति टेलर बेल्जियम की गलियों में घूमते-घूमते बेफिक्रे हो गए हैं. दोनों ने ढेर सारी मस्ती की और रोमांटिक पल भी शेयर किए. दोनों ने साथ में रोमांटिक शाम बिताई. इसके अलावा दोनों ने डांस किया और खूब मटरगस्ती की. दोनों ने स्ट्रीट मार्केट की सैर की. दोनों ने खूबसूरत नजारों को एक्सप्लोर किया. इसी के साथ दोनों ने अपनी आपसी केमेस्ट्री का आकर्षक नमूना पेश किया. नटखट लिहाज और मस्तीभरे अंदाज से साफ जाहिर हो रहा था कि दोनों की एक दूसरे के साथ कितनी अच्छी बॉन्डिंग है.
Tv artist zain imam and niti taylor masti in belgium. They both enjoyed each other company and established their bonding with saas bahu aur betiyaan in beautiful place.