'पहरेदार पिया की' में नजर आ चुकीं तेजस्वी प्रकाश हमें बता रहीं ताइवान के नजारे. तेजस्वी गाइड के रूप में दर्शकों को ताइवान घुमा रही हैं. वहीं रोहन मेहरा हसीनाओं के साथ वर्कआउट करते नजर आए हैं. बरखा बिष्ट भी वर्कआउट के टिप्स दे रही हैं. कांची सिंह इस दौरान पक्षियों के साथ अपना ट्रिप एंजॉय कर रही हैं. टीवी की हसीनाएं अपनी इस ट्रिप में शॉपिंग करना नहीं भूलीं. तेजस्वी ने तो बार्गेनिंग भी की. देखिए वीडियो में इन्होंने क्या खरीदा. सौजन्य: FITZUP