scorecardresearch
 
Advertisement

सुयश के अलबम की जोरदार पार्टी, पत्नी के साथ पहुंचे 'रमन भल्ला'

सुयश के अलबम की जोरदार पार्टी, पत्नी के साथ पहुंचे 'रमन भल्ला'

टीवी की दुनिया के तमाम बड़े नाम एक ही जगह पर नजर आए. मौका था सुयश के सिंगर बनने का और उसकी अलबम लॉन्च का. सूफी गानों से सजी शाम को एंजॉय करने के लिए रमन भल्ला यानी करण पटेल अपनी वाइफ के साथ पहुंचे. डॉक्टर इशिता यानी दिव्यांका त्रिपाठी इस पार्टी में नहीं थीं. वह अपना दूसरा हनीमून मनाने फिलहाल पति विवेक के साथ इटली में हैं.

Advertisement
Advertisement