कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन जारी है. सभी सितारे घर में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर टीवी स्टार्स से लेकर टीवी एक्टर्स ने भी दीये जलाए. टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने घर की बालकनी में कैंडिल जलाई. हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी वीडियो भी शेयर की है. छोटी सरदारनी के स्टार्स ने भी कुछ ऐसा ही किया. वहीं, दिव्यांका त्रिपाठी ने तो गो कोरोना गो के नारे भी लगाए.
TV celebs stood in solidarity with the nation as they supported Prime Minister Narendra Modi 9 pm 9 minutes appeal to defeat the novel coronavirus. Divyanka Tripathi, Vivek Dahiya, Hina Khan, Ravii Dubey, Sargun Mehta, Asim Riaz and many others came out to their balconies and lit candles and diyas and shared photos on social media.