रॉकिंग शॉकिंग न्यूज में पहली रॉकिंग न्यूज ये है कि सीरियल उड़ान में होने जा रही है विवान यानी पारस अरोड़ा की एंट्री. वे बनेंगे चकोर के दुश्मन. दूसरी ओर सीआईडी में पहली बाद दिखेंगी दया की बीवी. जिनका किरदार निभा रही हैं श्रुति रावत. इससे पहले वे क्या हाल मि. पांचाल और सजन रे झूठ मत बोलो में दिखाई दी हैं.