scorecardresearch
 
Advertisement

वेदिका पर बरसा साहिल का बेशुमार प्यार

वेदिका पर बरसा साहिल का बेशुमार प्यार

टीवी सीरियल आपके आ जाने से में साहिल और वेदिका के बीच बेशुमार प्यार की बारिश हो रही है. दोनों एक दूसरे से इश्क फरमा रहे हैं. खास तौर पर साहिल अब तक के सारे ट्विस्ट और टर्न भूल कर इस रिश्ते को नया आयाम दे रहे हैं. दोनों के लिए ये काफी अहम मोड़ है साथ ही खूबसूरत पल भी जो उन्हें लंबे वक्त के बाद मिला है. दोनों का रिश्ता हमेशा से उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. दोनों एक दूसरे से खुल कर कभी प्यार नहीं कर पाए. उनके लिए परिस्थितियां मुश्किल थीं. जब दोनों परिस्थितियों से बाहर निकले तो उनके रास्ते अलग-अलग हो गए.

In tv serial aapke aa jaane se after a long time sahil and vedika are close to each other. They are spending few moments in love. They are happy and are enjoying the special moments which are not less than gifts of god for them.

Advertisement
Advertisement