scorecardresearch
 
Advertisement

जेल से भागे विवान, पुलिस ने फिर पकड़ा

जेल से भागे विवान, पुलिस ने फिर पकड़ा

टीवी सीरियल कलीरें में बड़े पैमाने पर ड्रामा चल रहा है. विवान काफी कोशिशों के बाद जेल से बाहर निकलने में कामयाब हो जाते हैं. मगर पुलिस उन्हें दोबारा पकड़ने में सफलता पा लेती है. विवान बार-बार पुलिस को ये समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि सनी अभी जिंदा है. मगर पुलीसवाले उसकी ये बाद सुनने को तैयार नहीं हो ते हैं. इसके कुछ मिनट के अंदर सनी खुद-ब-खुद जेल आ कर सभी को चौंका देता है. सनी को वहां देख कर विवान आपा खो जाते हैं और उन्हें जान से मारने की कोशिश करते हैं. तभी वहां पर मीरा आ जाती हैं और विवान को ऐसा करने से रोकती हैं. In Tv serial kaleerein Vivaan ran away from jail. But police again catch him. At the same time sunny enters the jail and Vivaan get angry.

In tv serial kaleerein Vivaan ran away from jail. But police again catch him. At the same time sunny enters the jail and Vivaan get angry.

Advertisement
Advertisement