टीवी सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला में कुल्फी का एक्सीडेंट हो गया है. कुल्फी की आत्मा अपनी मां निमृत से मिलने स्वर्गलोक पहुंच गई है. वहां पर दोनों लोगों के बीच का प्यार देखते ही बन रहा है. कुल्फी अपनी मां को देख कर बहुत उत्साहित हो गई है और निमृत भी अपनी बेटी से मिल कर इमोशनल हो गई हैं. कुल्फी इन पलों को खुल कर जी लेना चाहती हैं. दोनों साथ में झूले झूल रहे हैं और एक दूसरे से खूब प्यार जता रहे हैं.