टीवी सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला में कुल्फी मौत के चंगुल से बाहर आ चुकी हैं. एक्सीडेंट के बाद कुल्फी की हालत बहुत सीरियस थी. सिकंदर भगवान से कुल्फी की सलामती की दुआ मांग रहे थे. बहुत मिन्नतों और डॉक्टर के लगातार प्रयासों के बाद कुल्फी मौत के मुंह से बाहर आ गई. कुल्फी के ठीक होने से सिकंदर भी काफी खुश नजर आए. इसके पहले कुल्फी की आत्मा अपनी मां से मिलने स्वर्गलोक में गई थी. यहां पर दोनों मां-बेटी का प्यार देखने को मिला था.