scorecardresearch
 
Advertisement

अपने ही जाल में फंसीं मंदिरा, विजय ने बुलबुल को बचाया

अपने ही जाल में फंसीं मंदिरा, विजय ने बुलबुल को बचाया

टीवी सीरियल साम दाम दंड भेद में मंदिरा अपने ही जाल में फंसती हुई नजर आ रही हैं. मंदिरा को लगा कि वो बुलबुल की लाश को दफना रही हैं, जबकी वो बुलबुल की लाश नहीं बल्कि उसका पुतला होता है. दरअसल विजय और बुलबुल पहले से ही मंदिरा के प्लान से वाकिफ होकर अपना अलग प्लान तैयार कर लेते हैं. विजय पहले तो बुलबुल की जान बचाते हैं और जलती आग में लिपट रही बुलबुल को पानी में डाल कर मेहफूज कर देते हैं. इसके बाद जब मंदिरा बुलबुल के पुतले को दफना रही होती हैं उस समय विजय मंदिरा का वीडियो बना देते हैं.

Advertisement
Advertisement