scorecardresearch
 
Advertisement

कुणाल और मौली के घर गणेश पूजा, चकोर की हुई एंट्री

कुणाल और मौली के घर गणेश पूजा, चकोर की हुई एंट्री

टीवी सीरियल सिलसिला बदलते रिश्तों का में कुणाल और मौली के घर में गणेश उत्सव का बड़ा आयोजन किया गया है. इस मौके पर जहां एक तरफ गणेश पूजा में मौली की सहेली चकोर की एंट्री हुई है वहीं दूसरी तरफ इन सब बातों से अलग कुणाल और मौली का प्यार एक दूसरे के लिए बढ़ता ही जा रहा है. दोनों के लिए बाकी सारी चीजों का कोई खास महत्व रह ही नहीं गया है. दोनों एक दूसरे के साथ थोड़ा भी वक्त अगर मिले तो इसे पूरी तरह से बिताना चाहते हैं. In tv serial silsila badalte rishton ka ganesh puja is taking place in kunal and mauli house. Here mauli's friend chakor is also invited. But kunal and nandini is sharing different relationship and are involved in love.

In tv serial silsila badalte rishton ka ganesh puja is taking place in kunal and mauli house. Here mauli's friend chakor is also invited. But kunal and nandini is sharing different relationship and are involved in love.

Advertisement
Advertisement