देशभर में बप्पा की धूम है. टीवी सितारे भी इसमें पीछे नहीं हैं. इस शुभ मौके पर सभी गजानन की पूजा-अर्चना कर रहे हैं और अपने-अपने घर में उनका स्वागत कर रहे हैं. अपने परिवारवालों और रिश्तेदारों के साथ सभी व्यस्त हैं. इसमें अपने नए सीरियल में डायन का रोल प्ले करने वाली मोनालिसा भी शामिल हैं. मोनालिसा हर साल पूरी श्रद्धा के भाव के साथ बप्पा को घर पर लाती हैं और उनकी सेवा करती हैं.Tv serial stars celebrating ganesh mahotsav with their family and reletives. All are meditating infront of lord ganesha worshiping lord ganesha for their well being, happiness and prosperity.
Tv serial stars celebrating ganesh mahotsav with their family and reletives. All are meditating infront of lord ganesha worshiping lord ganesha for their well being, happiness and prosperity.