कलर्स के सीरियल उड़ान में आज मनाया जा रहा है गणतंत्र दिवस. चकोर हाथ में तिरंग झंडा लेकर इस राष्ट्रीय पर्व को मना रही हैं. वे इमली देवी की हवेली में पूरे गांव वालों को लेकर पहुंच गईं. चकोर को सही सलामत देखकर रणविजय और इमली हैरान है, उन्होंने सूरज और चकोर को मारने का आदेश दिया था. उधर, एंड टीवी के सीरियल भाबीजी घर पर हैं में हो रही है तिवारीजी और विभूतिजी की धुनाई. उन्हें पीटा है अनीता की कजिन सिस्टर पिंकू ने. दरअसल, अंगूरी भाबी के घर पिंकू को देखने लड़के वाले आए थे, इस दौरान अनीता और अंगूरी उनकी आवभगत करती हैं. इसी दौरान तिवारी वहां शराब पीकर पहुंच जाते हैं और ड्रामा शुरू कर देते हैं. इसमें उनका साथ देते हैं विभुति. फिर क्या था पिंकू ने कर दी दोनों की धुनाई. इधर, जीटीवी के सीरियल आपके आ जाने से में चल रहा है साहिल कर रहे हैं वेदिका के सामने अपने प्रेम का इजहार.