स्टार प्लस के सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में एक बार फिर रमन भल्ला की शादी होगी. दरअसल, इशिता ने तलाक के पेपर्स पर साइन कर दिए हैं. सिमी की साजिश कामयाब हो गई है. रमन भल्ला का मिहिका से शादी करने वाले हैं. वे इसके लिए काफी उत्साहित हैं. इधर, आज 'निमकी मुखिया' की भूमिका मना रही हैं अपना रियल बर्थडे. इस सीरियल की सारी कास्ट इस मौके पर बर्थडे पार्टी में पहुंची है. उधर, सीआईडी ने पूरे कर लिए हैं अपने 20 साल. इस मौके का खास जश्न मनाया जा रहा है. जानिए टीवी की दुनिया और सीरियल्स की ऐसी ही और खबरें.