जीटीवी के सीरियल पिया अलबेला में अलबेला टि्वस्ट आ गया है. नरेन बाबू आज अंतिम सांसें ले रहे हैं और पूजा अपनी सांसों से उनकी जिंदगी थामने की कोशिश कर रही है. आखिर नरेन की ये हालत तीन सरदारों ने की है, जिन्हें राहुल ने भेजा है. ये तीन सरदार कोई और ही हैं, जिन्होंने पहले से ही नरेन की कब्र खोद रखी है.