scorecardresearch
 
Advertisement

अनीता भाभी की छतरी में तिवारी जी, कोकी को बचाने आए उसके कान्हा

अनीता भाभी की छतरी में तिवारी जी, कोकी को बचाने आए उसके कान्हा

भाबी जी घर पर हैं में चल रहा है बारिश का सीन. अनीता भाभी की छतरी के नीचे हैं तिवारी जी तो अंगूरी कर रही हैं विभूति संग मस्ती. नामकरण में नील को हो गया है अवनि पर शक. अवनि की सासू मां उसे लगातार चक्कर आने की दवाई दे रही हैं जिससे उसकी तबीय‍त खराब हो गई है. गुलाम सीरियल में है खुशियों का मौसम. रंगीला ने शिवानी को प्रपोज किया तो झट से इनकी सगाई की प्लानिंग भी हो गई. ससुराल सिमर का में समीर और अंजलि ने मिलकर भारद्वाज परिवार को जो धोखा दिया था, उसका खुलासा हो गया है. इस राज से पर्दा हटाने वाला और कोई नहीं, सिमर की बहू रोशनी है. टीवी की दुनिया के तमाम बड़े नाम एक ही जगह पर नजर आए हैं. मौका था सुयश के सिंगर बनने का और उसकी अलबम लॉन्च का. वहीं सास बहू और बेटियां आपको मिलवा रहा है छोटे पर्दे की मस्तानी से. मोदी हाउस में यूं तो पूजा की तैयारी थी लेकिन उससे पहले आ गया है ट्विस्ट. फूलों को घर से सजाने के लिए जो औरतें आईं उन्होंने चली एक चाल. कमरे में धुआं भर कर सीता और गोपी को घर से गायब कर दिया है.

Advertisement
Advertisement