scorecardresearch
 
Advertisement

देव ने फिर किया ईश्वरी से झगड़ा, जानें क्या है नई वजह

देव ने फिर किया ईश्वरी से झगड़ा, जानें क्या है नई वजह

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में देव को जब से पता लगा है कि ईश्वरी कहीं जॉब कर रही है तब से वह नाराज है. वहीं ईश्वरी अपने बॉस के लिए खाना बनाकर ले जा रही है. वह नहीं जानती कि वही लड़का उसकी छोटी बेटी निकी का लिव-इन पार्टनर है. वैसे यह शो 350 एपिसोड पूरे कर चुका है. नामकरण में अवनि की सास श्वेता ने नीला के गुजरे कल पर सवाल उठाए. हालांकि वह बात घुमा देती है. लेकिन श्वेता की सास ने ही उसे खरी खोटी सुना दी. मुंबई में तेनालीराम शो का लॉन्च हुआ जो सब टीवी पर शुरू होगा. कलर्स के शो देवांशी में बंदूक लीला चल रही है. देवांशी कुसुम सुंदरी से अपना बदला लेने की तैयारी कर रही है.

Advertisement
Advertisement